विक्की ने कैटरीना को सबके सामने किया था प्रपोज. ऐसी रही लव स्टोरी कैटरीना और विक्की की कहानी करण जौहर के चैट शो से शुरू हुई थी इस शो में जब विक्की कौशल बतौर गेस्ट आए थे तब करण जौहर ने विक्की कौशल से कहा था कि कैटरीना कैफ उनके साथ काम करना चाहती हैं और उन्हें लगता है कि पर्दे पर दोनों की जोड़ी अच्छी लगेगी करण जौहर की ये बात सुनकर विक्की काफी खुश हो गए थे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ था विक्की कौशल भरे इवेंट मस्तीभरे अंदाज में कैटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आए थे विक्की ने कहा था आप विक्की कौशल की तरह एक अच्छे इंसान को ढूंढकर शादी क्यों नहीं कर लेती हैं? शादियों का सीजन चल रहा है मुझे लगा मैं आपसे इस बारे में पूछ लूं