करीना बड़ी या दीपिका, किसकी कितनी फीस, जानिए यहां दीपिका 15-20 करोड़ तो आलिया ने 10 करोड़ तक भी चार्ज किए हैं विद्या बालन एक फिल्म के 8 से 14 करोड़ लेती हैं कैटरीना कैफ एक फिल्म के लिए 8 से 11 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर खान की फीस लगभग 8-11 करोड़ है श्रद्धा कपूर ने स्त्री में राजकुमार राव से ज्यादा 7 करोड़ फीस वसूली थी कृति सेनन अभी एक फिल्म करने का पांच से आठ करोड़ रुपये लेती हैं कंगना रनौत 5 से 8 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं कियारा आडवाणी प्रति फिल्म 3 करोड़ रुपया चार्ज करती हैं माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'हम आपके हैं कौन में 2 करोड़ चार्ज किए थे