बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं आमिर खान आमिर खान ने फिलमों से पहले एक शॉर्ट फिल्म में काम किया था जिसमें उन्होंने स्पॉटब्वॉय और असिस्टेंट डायरेक्टर का काम भी किया था आमिर कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे बल्कि रोजर फेडरर की तरह एक टेनिस खिलाड़ी बनना चाहते थे आमिर खान के पिता भी नहीं चाहते थे कि वो एक्टर बनें लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था आमिर अपनी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक के पोस्टर उन्होंने खुद चिपकाए थे इस फिल्म से ही आमिर ने रोमांटिक हीरो की छवि बना ली थी आमिर खान उन स्टार्स में से हैं जिनकी साल डेढ़ साल में एक फिल्म आती है और सफलता के झंडे गाड़ देती है साल 2016 में उनकी फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था दंगल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2,024 करोड़ रुपए है और इस फिल्म का बजट 70 करोड़ रुपए था आमिर खान ने इस फिल्म में ऐसा जबरदस्त लुक बदला था कि देखने वाले भी हैरान हो गए थे