सोनू निगम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है वो बॉलीवुड के फेमस सिंगर में से एक हैं

हाल ही में सोनू निगम ने केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन किए

इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा

वो हेलीपैड से पैदल केदारनाथ मंदिर आए

इसके बाद उन्होंने फैंस के साथ भी फोटोज खिंचवाई

सोनू निगम से पूछा गया कि वो अचानक भगवान केदारनाथ के दर्शन को कैसे आ गए

इसपर उन्होंने कहा कि समझो संदेशे आते है यानि उन्हें भगवान केदारनाथ का बुलावा आया था

सोनू निगम ने हिंदी,पंजाबी,उड़िया,तमिल,बंगाली, मराठी सभी गाने गाए हैं

हाल ही में सोनू निगम ने फिल्म महाराज के एक गाने में अपनी आवाज दी है

उन्होंने महाराज के अच्युतमकेशवम भजन को गाया है जो इस वक्त ट्रेंड में है

Thanks for Reading. UP NEXT

प्रेग्नेंसी के दिनों में भी इन अभिनेत्रियों ने आराम की बजाय किया खूब काम

View next story