बॉलीवुड एंट्री से पहले इन सेलेब्स ने कर ली थी शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: gaurikhan\Instagram

बॉलीवुड सेलेब्स अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं

Image Source: ayushmannk\Instagram

ऐसा कहा जाता है कि एक्टर्स को शादी के बाद फेम नहीं मिलता

Image Source: incredible.srk\Instagram

लेकिन कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने शादी के बाद अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की

Image Source: theweddingcasa\Instagram

जैसे कि शाहरुख खान ने साल 1992 में फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा था

Image Source: gaurikhan\Instagram

लेकिन शाहरुख खान ने 1991 में गौरी से शादी कर ली थी

Image Source: gaurikhan\Instagram

इस लिस्ट में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी हैं इनकी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक साल 1988 में रिलीज हुई थी

Image Source: aamir_khan__089\Instagram

आमिर खान ने रीना दत्ता से 1986 में शादी कर ली थी

Image Source: aamir_khan__089\Instagram

आयुष्मान खुराना ने 2008 मे ताहिरा कश्यप से शादी कर ली थी लेकिन साल 2012 उनकी फिल्म आई थी

Image Source: ayushmannk\Instagram

एक्टर सैफ अली खान ने साल 1991 में अमृता सिंह से शादी कर ली थी

Image Source: bombaybasanti\Instagram

उनकी पहली फिल्म 1993 में सैफ की पहली फिल्म परंपरा रिलीज हुई थी

Image Source: saifalikhanpataudiworld\Instagram

डिंपल कपाडिया की फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी और उन्होंने 27 मार्च 1973 एक्टर राजेश खन्ना से शादी कर ली थी

Image Source: weddingvows.in\Instagram

अनिल कपूर ने 1984 में शादी की थी लेकिन उनकी पहली फिल्म 1979 में आई थी

Image Source: anilskapoor\Instagram