शाहरुख खान दुबई में हो रहे वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट 2024 में पहुंचे थे समिट के दौरान शाहरुख खान ने कई खुलासे किए शाहरुख खान ने कहा अपनी किसी भी फिल्म की रिलीज से पहेल ढाई घंटे नहाते हैं रिचर्ड क्वेस्ट से बात करते हुए किंग खान ने कहा अपनी फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले गुरुवार की शाम को मैं मुंबई में अपने घर पर ढाई घंटे तक नहाता हूं शाहरुख से पूछा गया नहाने के लिए कोई खास साबुन या तेल का इस्तेमाल करते हैं उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे इस सीक्रेट का खुलासा नहीं कर सकते किंग खान ने कहा कभी आपको फिल्म पसंद आती है लेकिन आपके करियर की बिगेस्ट फ्लॉप निकलती है कभी ऐसा होता है कि आपको फिल्म पसंद नहीं आती लेकिन आपके करियर की सबसे बड़ी हिट बन जाती है