राहुल गांधी पर दिल हार बैठी है ये हसीना? करना चाहती हैं शादी अमीषा पटेल की कहो ना प्यार है ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दिया है इस दौरान अमीषा पटेल कई इंटरव्यू भी देती हुई नजर आ रही हैं अमीषा ने इंटरव्यू में राहुल गांधी को अपना पसंदीदा राजनेता बताया और कहा वो बेहद क्यूट हैं साथ ही अमीषा ने राहुल गांधी को राजनीति की दुनिया का मोस्ट एलिजिबल बैचलर बताया अमीषा ने कहा कि हमराज के बाद वो सिमी गरेवाल के शो में पहुंची थीं इस दौरान उनसे पूछा गया था कि उन्हें कौन सा राजनेता क्यूट लगता है और किससे शादी करना चाहेंगी अमीषा ने कहा तब मैंने राहुल गांधी का नाम लिया था, आज भी मैं उसी बात पर रहूंगी राहुल गांधी क्यूट हैं, पढ़े-लिखे हैं, गुड लुकिंग और गतिशील हैं बता दें 49 की उम्र में भी अमीषा पटेल सिंगल हैं