नाना पाटेकर की वनवास हुई फ्लॉप, ओपनिंग डे पर ही दर्शकों को किया निराश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamnanapatekar

नाना पाटेकर की फिल्म वनवास 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी

Image Source: iamnanapatekar

वनवास को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है जो गदर 2 जैसी सुपरहित फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं

Image Source: anilsharma_dir

वनवास में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं और यह फिल्म ड्रामा और इमोशन का भरा हुआ है

Image Source: iutkarsharma

लेकिन फिल्म ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई

Image Source: iamnanapatekar

वनवास ने पहले दिन सिर्फ 60 लाख का कलेक्शन किया

Image Source: iamnanapatekar

आपको बता दें कि उत्कर्ष शर्मा अनिल शर्मा के बेटे हैं

Image Source: iamnanapatekar

फिल्म में नाना पाटेकर, खुशबू सुंदर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, राजपाल यादव

Image Source: iamnanapatekar

और अश्विनी कलसेकर, परितोष त्रिपाठी, मनीष वाधवा और राजेश शर्मा ने अभिनय किया है

Image Source: iamnanapatekar

इस फिल्म से बड़े पर्दे पर नाना पाटेकर ने कमबैक किया है, इससे पहले वह द वैक्सीन वॉर और वेलकम बैक में नजर आए थे

Image Source: iamnanapatekar