बोनी, अनिल या संजय कपूर, कौन है सबसे रईस? बोनी कपूर ने पिछले 44 सालों के करियर में खूब दौलत कमाई है उनकी नेटवर्थ करीब 150 करोड़ रुपये है अनिल कपूर ने साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म वो सात दिन से अपना करियर शुरू किया था अनिल कपूर पिछले 41 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं उनकी नेटवर्थ 134 करोड़ रुपये है दौलत के मामले में अनिल अपने बड़े भाई बोनी कपूर से पीछे हैं तीनों भाइयों में दौलत के मामले में संजय कपूर सबसे पीछे हैं रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास 86 करोड़ रुपये की दौलत है उन्होंने फिल्म प्रेम से अपना करियर शुरू किया था उसके बाद राजा और औजार जैसी कई फिल्मों में काम किया