ब्रैड पिट ने मांगी एजेलिना जोली से भीख, बेहद दर्द में हैं एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: bradpittofflcial/Instagram

ब्रैड पिट एंजेलिना जोली के साथ अपनी कानूनी लड़ाई को खत्म करने को तैयार हैं

Image Source: bradpittofflcial/Instagram

रडार ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार अगर एंजेलिना ब्रैड को बच्चों से मिलने देती हैं तो वो केस खत्म कर देंगे

Image Source: bradpittofflcial/Instagram

ब्रैड अपने परिवार से अलग हो चुके हैं

Image Source: bradpittofflcial/Instagram

ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का तलाक 2017 में हो गया था

Image Source: bradpittofflcial/Instagram

एंजेलिना अपनी फ्रेंच वाइनरी जिसकी कीमत 500 डॉलर है की कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं

Image Source: angelinajolie/Instgram

इसके चलते ब्रैड पिट का उनके बच्चों के साथ संबंध काफी प्रभावित हो गए हैं

Image Source: bradpittofflcial/Instagram

ब्रैड पिट ने कहा कि वह अपने बच्चों को नहीं छोड़ सकते हैं और ये वक्त उनके लिए बहुत मुश्किल है

वह अपने बच्चों से इतना दूर नहीं रह सकते हैं और ये काफी कठिन है

Image Source: bradpittofflcial/Instagram

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रैड अपने घुटनों पर बैठकर एंजेलिना से बच्चों से मिलने की भीख मांग रहे हैं

Image Source: bradpittofflcial/Instagram