ऐश्वर्या राय अपने लुक्स से कान्स फेस्टिवल में ग्लैमर की बौछार कर रही हैं हैंड इंजरी के बावजूद एक्ट्रेस कान्स फेस्टिवल में शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं अपनी चोटिल मां का सहारा बनने बेटी आराध्या भी फ्रेंच रिवेरिया पहुंची हैं इवेंट के दूसरे दिन एक्ट्रेस ने डिजाइनर फलगुनी शेन पिकॉक द्वारा डिजाइन ड्रेस पहनी वायरल तस्वीरों में ऐश्वर्या की दिलकश अदाएं किसी को भी घायल करने में सक्षम है अदाकारा अपने एलिगेंस और कॉन्फिडेंस से लाइमलाइट अपने नाम करती नजर आ रही हैं इस ग्रीन और पेस्टल पिंक शिमरी ड्रेस के ऊपरी हिस्से में फ्रिल्स हैं और पीछे लॉन्ग ग्रीन शिमरी वेल है अदाकारा अपने इस आउटफिट में बेहद रॉयल लग रही हैं अदाकारा ने अपने रेड कार्पेट लुक को न्यूड मेकअप और खुले बालों से कंप्लीट किया लेकिन इस बार अदाकारा केदोनों ही लुक कई लोगों को पसंद नहीं आये हैं.