फैशन इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने पिंक कलर के सेल्फ मेड गाउन से कान्स डेब्यू किया था अब उनके डिजाइन और टैलेंट की खूब वाहवाही हो रही है बता दें कि बॉलीवुड सितारे तक भी उनके फैन हो गए हैं अब सोनम कपूर भी नैंसी के डिजाइन की मुरीद हो गई हैं सोनम ने नैंसी से उनके लिए भी आउटफिट बनाने के लिए रिक्वेस्ट कर दी है दरअसल, नैंसी ने कान्स के पहले और दूसरे दिन भी सेल्फ मेड गाउन पहना था जिसे नैंसी से अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया अब सोनम ने इसी वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कान्स में सबसे बेस्ट आउटफिट, नैंसी त्यागी मेरे लिए भी कुछ बना दो सोनम के इस पोस्ट को नैंसी ने भी अपनी स्टोरी पर री-शेयर किया है नैंसी ने रिप्लाई किया थैंक्यू सोनम कपूर आपके लिए एक दिन कुछ खास क्रिएट करना बहुत मजेदार होगा