मेट गाला के बाद आजकल कान्स फिल्म फेस्टिवल सुर्खियों में है

सभी अपने फेवरेट हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स के लुक को देखना पसंद कर रहें है

फेस्टिवल में कई इंडियन फिल्म स्टार्स से लेकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स ने भी हिस्सा लिया है

अच्छी बात ये है कि अब आप भी ख्यालों में नहीं बल्कि हकीकत में इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं

रेड कार्पेट पर ग्लैमर बिखरने के लिए आपको कुछ बेसिक स्टेप्स फॉलो करने होंगे

हिस्सा लेने के लिए सेलेब्स को इन्वाइट किया जाता है लेकिन बिन बुलाए भी इवेंट में शामिल हुआ जा सकता है

इवेंट के स्क्रीनिंग का टिकट खरीद महंगे गाउन और एक फोटोग्राफर के साथ आप फ्रांस पहुंच जाएं

बिना इन्विटेशन आप 5 से 25 लाख रूपए के बीच टिकट खरीद कर फेस्टिवल में पार्टिसिपेट कर सकती हैं

7 साल पहले बालिका वधु फेम अविका गौर अपने को– स्टार मनीष सिंघानिया के साथ इवेंट में पहुंची थीं

इसके बाद हिना खान और हेली शाह जैसे कई टीवी स्टार्स ने भी इवेंट में हिस्सा लिया था