फिल्म के सर्टिफिकेट में लिखे U, A, U/A या S अल्फाबेट का क्या मतलब होता है? जब हम कोई भी फिल्म देखना शुरू करते हैं तब सबसे पहले एक हमारे सामने एक सर्टिफिकेट आता है उस सर्टिफिकेट में U, A, U/A या S लिखा हुआ होता है क्या आपको सर्टिफिकेट में लिखे इन अल्फाबेट्स का मतलब पता है आइए यहां जानते है इन अक्षरों का क्या मतलब होता और फिल्मों को यह सर्टिफिकेट कौन देता है U सर्टिफिकेट मतलब इस फिल्म को सभी एज ग्रुप के लोग देख सकते हैं इनमें वायलेंस और अश्लीलता नहीं होती जिस फिल्म को एडल्ट और बच्चे देख सकते हैं लेकिन 12 साल के कम उम्र वाले बच्चे अपने माता पिता के साथ देखें ऐसी फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिलता है जो फिल्में केवल 18 साल या उससे ज्यादा उम्र वालों के लिए होती हैं उन्हें A सर्टिफिकेट मिलता है S सर्टिफिकेट वाली फिल्में केवल स्पेशल कैटेगरी जैसे डॉक्टर या साइंटिस्ट के लिए होती हैं जब फिल्म पूरी तरह से बन जाती है तब सीबीएफसी फिल्मों को सर्टिफिकेट देती है कि यह फिल्म कौन देख सकता है