अरबाज-शूरा की फर्स्ट एनिवर्सरी बैश में सेलेब्स का दिखा जमावड़ा अरबाज खान और शूरा खान ने पिछले साल 24 दिसंबर को निकाह किया था कल कपल ने अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की इस मौके पर उन्होंने ग्रैंड पार्टी रखी जिसमें फिल्मी सितारे भी पहुंचे थे पावर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया अरबाज-शूरा के स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने पहुंचे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी उनकी पहली एनिवर्सरी में शामिल हुए वहीं नुसरत भरूचा भी पहुंची थी जो रेड कलर के डीपनेक शॉर्ट्स ड्रेस में काफी स्टनिंग लगीं भूमि पेडनेकर भी अपना जलवा बिखरने पहुंची थीं सलमान खान भी अपने भाई-भाभी की खुशियों में शामिल होने पहुंचे आयुष शर्मा भी साले अरबाज की खुशियों शामिल हुए