चक दे इंडिया फेम सागरिका घाटगे ने 2017 में पूर्व क्रिकेटर जहीर खान संग शादी रचाई नवंबर में कपल की शादी के 7 साल पूरे हो जाएंगे शादी के लगभग 7 साल बाद अब कपल अपने पहले बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं इंटरव्यू में सागरिका ने बताया वो पति संग अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहती हैं अदाकारा का कहना है अब वो पेरंटहुड की जर्नी एक्सपीरियंस करना चाहती हैं एक्ट्रेस के साथ उनके पति जहीर खान भी पहले बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं शादी के इतने सालों बाद भी दोनों के बीच की केमिस्ट्री ऑडियंस को बेहद पसंद है शादी के बाद अदाकारा ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अब वो बिजनेस्वोमैन बन चुकी हैं सागरिका ने बताया इंडस्ट्री को गुडबाय कहना उनका खुद का फैसला था अब पूर्व अदाकारा हैंड प्रिंटेड साड़ियों का बिजनेस करती हैं, 2 साल पहले उन्होंने खुद का ब्रांड भी लॉन्च किया