बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्रियों में शुमार हैं विद्या मालवडे विद्या ने बतौर एयर होस्टेस अपने करियर की शुरुआत की और फिर चक दे इंडिया में नजर आईं शाहरुख खान के साथ इस फिल्म ने एक्ट्रेस को रातों-रात शोहरत दिला दी चक दे इंडिया में एक्ट्रेस ने गोलकीपर का किरदार निभाया था आज भी ऑडियंस विद्या को इसी रोल की वजह से पहचानते हैं एयर होस्टेस के बाद एक्ट्रेस ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और 2003 में बॉलीवुड डेब्यू किया अभिनेत्री ने विक्रम भट्ट निर्मित बेइंतहा से डेब्यू किया लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली बात करें एक्ट्रेस के पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने पायलट अरविंद सिंह बग्गा से 1997 में शादी की थी जब एक्ट्रेस जर्मनी में थीं तब एक प्लेन क्रैश में उनके पति अरविंद की मौत हो गई एक इंटरव्यू के दौरान अदाकारा ने खुलासा किया ये खबर सुनने के बाद उन्हें सुसाइड करने का खयाल आया था हालांकि विद्या ने इस सिचुएशन का डट के सामना किया और आज बहादुरी से अपनी लाइफ जी रही हैं