परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला के चलते चर्चा में हैं फिल्म में परी अमरजोत कौर के रोल में नजर आईं हैं और तो और वो अपनी मैरिड लाइफ भी खूब एन्जॉय कर रही हैं परिणीति और राघव का दिल्ली में एक काफी शानदार घर भी है परिणीति-राघव के घर में वुडेन फ्लोरिंग की गई है उसके साथ साथ घर में कईं जगह पौधे भी लगाए गए हैं घर में कईं यूनिक शोपीस भी हैं जो काफी एलिगेंट लगते हैं दोनों के घर में एक खूबसूरत लॉन भी है जहां अक्सर दोनों साथ में त्यौहार सेलिब्रेट करते हैं दोनों ने घर लाइटिंग का भी काफी ध्यान रखा है