इस बच्ची ने अपने स्टाइल से सभी को बनाया दीवाना, पहचाना? यहां जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे उनका नाम उर्मिला मातोडकर है उर्मिला अब 50 साल की हैं लेकिन खूबसूरती में यंग लड़कियों को मात देती हैं उर्मिला ने मासूम जैसी सुपरहिट फिल्म में भी काम किया है वैसे उर्मिला ने फिल्म कर्म (1977) से बॉलीवुड डेब्यू किया था बड़ी होने के बाद उर्मिला ने कई सुपहिट बॉलीवुड फिल्में कीं जिसमें रंगीला, जुदाई, सत्या, चमत्कार जैसी सफल फिल्मों के नाम हैं उर्मिला मातोडकर 80 से लेकर 2000's तक ढेरों फिल्मों में काम किया बाद में उर्मिला की फिल्में नहीं चलीं तो उन्होंने पॉलिटिकल ज्वाइन किया अब उर्मिला मातोडकर इंस्टाग्राम पर फैंस को अपने अपडेट देती हैं उर्मिला मातोडकर किसी ना किसी रिएलिटी शो में बतौर जज भी दिख जाती हैं