कंगना रनौत और चिराग पासवान ने एक साथ फिल्म में काम किया है कंगना और चिराग फिल्म मिले न मिले हम में साथ नजर आए थे ये चिराग की पहली और आखिरी फिल्म थी अब दोनों सांसद भी हैं इस बीच चिराग ने कंगना संग अपनी दोस्ती पर खुलकर बात की है अपनी फिल्म के अनुभव को लेकर चिराग पासवान ने कहा फिल्मों से मेरी सात पुश्तों का कोई नाता नहीं रहा उन्होनें कहा कि कंगना और मेरी दोस्ती फिल्म के दौरान हुई फिल्म इंडस्ट्री में कंगना से मुलाकात एकलौती अच्छी चीज थी ये एक अच्छी चीज है जो हम उस समय से लेकर चल रहे हैं