12 सालों में टूटी शादी, रहा अफेयर, रैपर था दीवाना, पहचाना कौन?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @chitrangda

चित्रांगदा सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

Image Source: @chitrangda

एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिना जाता है

Image Source: @chitrangda

चित्रांगदा ने हजारों ख्वाहिशें ऐसी सुपरहिट मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था

Image Source: @chitrangda

उसके बाद उन्हें ये साली जिंदगी, देसी बॉयज, आई, मी और मैं जैसी मूवी में देखा गया

Image Source: @chitrangda

पर्सनल लाइफ की बात करें तो चित्रांगदा ने 2001 में ज्योति रंधावा से शादी की थी

Image Source: @chitrangda

और शादी के 12 साल बाद उनका तलाक भी हो गया था

Image Source: @chitrangda

उस दौरान चित्रांगदा पर एक डायरेक्टर संग अफेयर होने के आरोप भी लगे थे

Image Source: @chitrangda

चित्रांगदा एक टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के बावजूद इंडस्ट्री में उतना नाम नहीं कमा पाईं

Image Source: @chitrangda

अपनी पीक पर चित्रांगदा ने कई बार ब्रेक लिया, जिसका असर उनके करियर पर पड़ा

Image Source: @chitrangda

करोड़ों फैंस के साथ रैपर हनी सिंह भी चित्रांगदा की खूबसूरती के दीवाने थे

Image Source: @chitrangda

हनी सिंह ने ये तक कह दिया था कि चित्रांगदा से शादी करने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं

Image Source: @chitrangda