कॉमेडियन कपिल शर्मा काफी लग्जरी प्रॉपर्टी के मालिक हैं

उनका मुंबई वाला घर भी बेहद आलीशान है

इसको देखकर आप भी बोलेंगे कि ये किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है

इस घर में वह अपनी फैमिली के साथ रहते हैं

ये आशियाना मुंबई के अंधेरी इलाके में मौजूद है

कपिल के आलीशान घर की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है

इस घर की बाल्कनी से काफी अच्छा सिटी व्यू होता है

घर का डाइनिंग एरिया व्हाइट थीम पर बेस्ड है

घर में ग्लास की विंडोज और बाल्कनी एरिया भी है

फर्नीचर का चुनाव भी इस होम को कोजी बनाने में इजाफा करता है