विद्युत जमवाल आज के टाइम के टॉप एक्शन हीरो में से एक हैं खतरनाक एक्शन के कारण फैंस के अंदर इनकी फिल्मों का क्रेज रहता है विद्युत ने बॉलीवुड में डेब्यू 2011 फोर्स फिल्म से किया था लेकिन उससे पहले भी विद्युत बतौर बैकग्राउंड डांसर भी नजर आए थे विद्युत ने सलमान खान की फिल्म दिल ने जिसे अपना कहा में डांस किया था विद्युत गो बल्ले बल्ले गाने में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आए थे अपने शुरुआती करियर में विद्युत कईं नेगेटिव किरदारों में नजर आए और हाल ही में विद्युत क्रैक मूवी में भी जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं पर्सनल लाइफ की बात करें को विद्युत को गाड़ियों का बहुत शौक है विद्युत के पास पोर्श क्यान जैसे कईं लग्जरी कारें मौजूद हैं