करीना कपूर अपनी फिल्म क्रू को लेकर लगातार चर्चा में बनी हैं

क्रू इसी महीने 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

मूवी रिलीज के पहले उन्होंने रणवीर अल्लाहाबादिया को इंटरव्यू दिया है

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने करियर से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया

करियर पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा

मैं जब 20s में थी तब मेरे अंदर काम को लेकर अलग आग थी, एक भूख थी

उस वक्त खुद को साबित करना होता है तो बस यही लगता है कि ये भी करना है वो भी करना है

किरयर के 25 साल के बाद एक अलग तरह की भूख है

अब मैं अपने कैरेक्टर में शांति और गहराई देखती हूं क्योंकि मैं इंसान के तौर पर भी ग्रो कर चुकी हूं

जब करीना से पूछा गया इतने सालों में वो क्या बदलाव महसूस करती हैं

एक्ट्रेस ने कहा मैं अब पत्नी और मां की तरह सोचती हूं शादी और बच्चे होने के बाद लाइफ में जिम्मेदारी आ जाती है

तब सिर्फ करियर और सक्सेस सोचती थी अब सिर्फ सक्सेस नहीं सोचती