करीना अपने कॉन्फिडेंस और ऐटिटूड के लिए फेमस हैं हाल ही में उनका और ट्विंकल का एक क्लिप काफी वायरल हो रहा है जिसमे करीना कहती हैं कि आज की जनरेशन काफी शांत हैं जहां ट्विंकल बीच में उन्हें रोक कर अपनी बात कहती हैं ट्विंकल कहती हैं कि वे हमेशा खुद को यंग जनरेशन में गिनती हैं और करीना ने एक बार रानी और उनके साथ फोटो लेने से मना कर दिया था जहां करीना कहती हैं ऐसा इसीलिए क्योंकि वो उनकी जनरेशन से नहीं हैं और उनके मुताबिक उनके साथ फोटो में करिश्मा को होना चाहिए था जिसके बाद ट्विंकल मजाक में जवाब देती हैं वे कहती हैं कि करीना को वे 2 जनराशंस आगे रखेंगे ताकि वे हमेशा जवान रहे