हाल ही में दंगल गर्ल सुहानी भटनागर की मौत की खबर ने लोगों को चौंका दिया 19 साल की उम्र में सुहानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया वो लंबे समय से बीमार थीं तरुणी सचदेव को रसना गर्ल के नाम से जाना जाता था महज 14 साल की उम्र में तरुणी की मौत हो गई थी 90 के दशक की खूबसूतर एक्ट्रेस दिव्या भारती का भी इस लिस्ट में नाम है 19 साल की उम्र में दिव्या ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था टीवी शो दास्तान ए कबूल की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा बेहद पॉपुलर थीं 20 साल की उम्र में तुनिषा ने सेट पर ही आत्महत्या कर ली थी गजनी और हाउसफुल जैसी फिल्मों में काम करने वाली जिया खान का भी नाम इस लिस्ट में है 25 की उम्र में जिया ने फांसी लगा ली थी