पत्नी के एक झूठ ने बर्बाद की एक्टर की जिंदगी, सालों तक छुपाया था ये राज दीपक तिजोरी बॉलीवुड में नेगेटिव किरदार प्ले करने के लिए जाने जाते हैं अपनी डेब्यू फिल्म आशिकी से ही दीपक ने खूब फेम कमाया उसके बाद वे सड़क, जो जीता वही सिकंदर, पहला नशा जैसी मूवीज में नजर आए दीपक तिजोरी ने फैशन डिजाइनर शिवानी तोमर से शादी की थी शादी के कई साल बाद शिवानी के एक सच ने उनकी जिंदगी पलट के रख दी थी मैरिड लाइफ में मुश्किलें बढ़ीं तो शिवानी ने 2017 में उन्हें घर से निकाल दिया था जिसके बाद शिवानी पर केस करने के लिए उन्होंने एक काउंसलर से सलाह ली जांच में उन्हें पता चला कि उनकी बीवी शिवानी असल में उनकी पत्नी है ही नहीं शिवानी ने दीपक से शादी के बाद भी पहले पति को तलाक नहीं दिया था ऐसे में शिवानी कानूनी तौर पर कभी उनकी पत्नी थी ही नहीं ये बात जानकार दीपक को काफी गहरा सदमा लगा था हालांकि बाद में शिवानी ने कहा था कि दीपक को पहले से सबकुछ पता था