20 साल एक्टर रहा जिसके साथ, वो निकली किसी और की पत्नी, राज खुला तो उड़े होश दीपक तिजोरी 90 के दौर में हीरो के दोस्त के किरदार में इतने हिट हुए कि हर दूसरी फिल्म में कास्ट होने लगे वे साइड रोल निभाकर भी स्टार थे, मगर वे जितनी तेजी से करियर के टॉप पर पहुंचे, उतनी तेजी से नीचे भी उतर गए. दीपक तिजोरी का करियर बढ़िया चल रहा था, तब उन्होंने शिवानी नाम की लड़की से शादी करके अपनी जिंदगी को नया मोड़ दिया दोनों 20 साल तक साथ रहे, लेकिन एक रात उनके बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया दीपक तिजोरी मदद के लिए पुलिसथाने पहुंचे, जांच में ऐसा खुलासा हुआ कि एक्टर के पैरों तले जमीन खिसक गई वे जिसे अपनी पत्नी समझ रहे थे, वह किसी और की पत्नी निकली दरअसल, दीपक तिजोरी की जिंदगी में आने से पहले शिवानी किसी और की पत्नी थीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पहले पति को बिना तलाक दिए दीपक तिजोरी से शादी की थी दीपक 20 साल से जिस महिला को अपनी पत्नी समझ रहे थे, वह कानून उनकी पत्नी नहीं थी