दीपिका कक्कड़ टीवी इंडस्ट्री से काफी समय से दूर हैं लेकिन वो अपने व्लॉग के जरिए खूब चर्चा में रहती हैं

दीपिका अपने व्लॉग में ससुरालवालों से भी रूबरू करवाती हैं

दीपिका की ननद यानी शोएब की बहन सबा इब्राहिम भी काफी पॉपुलर हैं

व्लॉग में दीपिका की ननद ने बताया कि एक बार मिसकैरेज होने के बाद वो कंसीव नहीं कर पा रही हैं

उन्होंने कई बार ट्राई किया लेकिन कोशिश नाकाम रही

अब वो एक हकीम के पास जाएंगी और उनसे इलाज करवाएंगी

सबा ने बताया कि उनकी कई सहेलियों ने हकीम से इलाज कराया है और वो मां भी बन गई हैं

दीपिका जब प्रेग्नेंट हुई थीं तभी सबा ने भी कंसीव किया था

लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया था तब से लेकर अभी तक सबा प्रेग्नेंसी के लिए कोशिश कर रही हैं

लेकिन अभी तक गुड न्यूज सुनने को नहीं मिल पाई है