प्रभास की कल्कि 2898 एडी को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है फिल्म 27 जून को रिलीज हुई है

फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण,अमिताभ बच्चन और
कमल हासन नजर आ रहे हैं


फिल्म ने रिलीज के चार दिनो में 300 करोड़ का
आंकड़ा पार कर दिया है


खबर है कि नाग अश्विन ने पार्ट 2 की
शूटिंग शुरू कर दी


फिल्म का दूसरा पार्ट का टाइटल कल्कि 3102
बीसी हो सकता है


फिल्म 2026 की शुरुआत में रिलीज
हो सकती है


अश्विनी दत्त ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि
60 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है


फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग
अभी बाकी है


यह फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि पूरा कल्कि सिनेमेट
यूनिवर्स तैयार किया जा रहा है


फिल्म के क्लाइमेक्स में एक शानदार ट्विस्ट है जो इस महान गाथा की
कहानी को आगे लेकर जाएगा