अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी में करीब 90 करोड़ रूपये खर्च हुए थे कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में 6 करोड़ के आसपास का खर्चा आया था करीना और सैफ की शादी में 10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली के विला डेल बलबियानेलो में शादी रचाई थी विला डेल बलबियानेलो में एक रात का खर्चा 24,75,000है शादी 5 दिन चली थी koimoi की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वेडिंग में 77 करोड़ लगे थे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने करीब105 करोड़ खर्चा किया था परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में कुल खर्च दो करोड़ से भी ज्यादा हुआ है शिल्पा और राज की शादी बॉलीवुड की सबसे महंगी शादी में से एक थी इस कपल की शादी 80 करोड़ रुपये के बजट में हुई थी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में भी करोड़ रुपये खर्च हुए थे