बेटी दुआ संग रणवीर-दीपिका ने शेयर की फोटो? लोगों ने दिए आशीर्वाद!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @deepikapadukoneslover

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं

Image Source: @deepikapadukoneslover

दीपिका ने 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा

Image Source: @_riya_padukone_

फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि दीपिका और रणवीर अपनी बेटी का चेहरा कब रिवील करेंगे

Image Source: @_riya_padukone_

अब इसी दुआ पादुकोण की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं

Image Source: @_riya_padukone_

इन फोटोज में दीपिका और रणवीर बेटी दुआ को गोद में लिए दिख रहे हैं

Image Source: @_riya_padukone_

इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील कर दिया है

Image Source: @_riya_padukone_

इस रिपोर्ट में जानें कि सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जो वायरल हो रही हैं, क्या वह असली है या नकली

Image Source: @deepikapadukone

लेकिन आपको बता दें कि दुआ पादुकोण के फेस रिवील की यह तस्वीरें फेक हैं

Image Source: @deepikapadukone

इन्हें एआई द्वारा जनरेट किया गया है, ऐसे में इन फोटोज में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है

Image Source: @deepikapadukone

बता दें कि ना तो दीपिका पादुकोण और ना ही रणवीर ने अब तक बेटी दुआ का चेहरा रिवील किया है

Image Source: @deepikapadukone