दीपिका पादुकोण ने अपना होम फर्निशिंग कलेक्शन लॉन्च किया है

हाल ही में एक्ट्रेस ने अमेरिकन लेबल पॉटरी बार्न संग कॉलाबोरेट कर बतौर डिजाइनर डेब्यू किया

इस होम फर्निशिंग कलेक्शन में कैंडल सेट, वुडन फर्नीचर और डिनरवेयर शामिल है

कलेक्शन में 3000 के कैंडल सेट से लेकर करीब 4 लाख के कारपेट शामिल हैं

दीपिका का कहना है कि वह हमेशा से इंटीरियर डिजाइनिंग के मामले में पैशनेट थीं

ब्रांड के बारे में उन्होंने कहा कि पॉटरी बार्न उनके एस्थेटिक सेंस से मैच करता है

बता दें कि दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं

एक्ट्रेस ने पति रणवीर सिंह संग पोस्ट शेयर कर बताया कि वह सितंबर में बेबी का वेलकम करेंगी

वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फाइटर में नजर आई थीं

अब वे फिल्म सिंघम अगेन और कल्कि 2898 एडी में दिखाई देंगी