दीपिका-रणवीर इस साल सितम्बर में पेरेंट्स बनेंगे उनकी इस अनाउंसमेंट से उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं ऐसे में दीपिका का एक पुराना इंटरव्यू भी काफी वायरल हो रहा है इंटरव्यू अब से 7 साल पहले यानि जनवरी 2017 TheEllenShow का है वीडियो में होस्ट दीपिका से विन डीजल और उनके रिश्ते के बारे में पूछती हैं जहां दीपिका कहती हैं कि आग के बिना धुंआ नहीं होता और अभी तक तो सब उनके दिमाग में ही है दीपिका ने ये भी कहा कि विन संग उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री है वे विन संग रहने और फैमिली स्टार्ट करने के सपने देखती हैं दीपिका की ये बात सुनकर होस्ट और दर्शक चौंक जाते हैं