शादी की मेहंदी में रणवीर ने रखी थी ये खास फरमाइश दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी साल 2018 में इटली के लेक कोमो में बड़ी ही धूमधाम के साथ हुई थी अब लगभग शादी के 5 साल बाद एक्टर की जिंदगी में नई खुशियां आने वाली हैं दीपिका सितंबर के महीने में रणबीर के पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं अब हाल ही सेलिब्रिटी फेमस मेंहदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने इनकी शादी से एक बहुत ही प्यारी अपडेट शेयर की है वीना ने बताया कि रणवीर ने उन्हें प्यार से क्वीन बुलाते हुए कहा कि एक क्वीन दूसरी क्वीन के मेहंदी लगा रही है आर्टिस्ट ने कहा कि वो उन्हें अपने बेटे जैसा ही मानती हैं उन्होंने बताया कि रणवीर ने पहले अपने हाथ में टाइगर का डिजाइन बनवाने की इच्छा व्यक्त की थी क्योंकि उस वक्त उनकी फिल्म सिंबा आनेवाली थी हालांकि बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया फिर रणबीर ने कहा कि उनके हाथ पर दीपिका का नाम लिखा जाए