अपने बच्चों के संग फर्स्ट दीवाली मनाएंगी ये हसीनाएं दीपिका यामी गौतम और कई एक्ट्रेसेस जो पहली बार अपने बच्चों के साथ दीवाली मना रही हैं दीपिका पदुकोण हाल ही में बेटी को जन्म दिया है बेटी के साथ पहली दीवाली होगी यामी गौतम बेटे के साथ फर्स्ट दीपाली मना रही हैं ऋचा चड्डा ने जुलाई में बेटी को जन्म दिया है ये भी बेटी के साथ दीवाली मनाएंगी मसाबा गुप्ता अपनी बेटी के साथ दीवाली सेलिब्रेट करेंगी दृष्टि धामी अक्टूबर में मां बनी है ये अपने बच्चों के साथ दीवाली मना रही हैं युविका चौधरी अपनी फर्स्ट बेटी के साथ दीवाली सेलिब्रेट करेंगी अन्नया पांडे की सिस्टर आलाना पांडे भी अपने बेटा के साथ दीवाली मनाएंगी अनुष्का शर्मा फरवरी में बेटा की मां बनी है ये भी बच्चों के साथ दीवाली मना रही है