इस एक्ट्रेस की फैमिली में हैं 4 लोग, सबके नामों का मतलब है लगभग एक जैसा दीपिका पादुकोण के परिवार में उनके माता पिता और बहन के नाम का एक ही अर्थ है एक्ट्रेस के पिता का नाम प्रकाश पदुकोण जिसका अर्थ रोशनी है दीपिका की मां का नाम उज्जला पादुकोण है जिसका भी मतलब रोशनी होता है छोटी बहन का नाम अनीशा पादुकोण जो रेशनी का एक अर्थ है एक्ट्रेस के खुद का नाम दीपिका पादुकोण जिसका अर्थ है रोशनी करनेवाली दीपिका के पिता एक बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं एक्ट्रेस की छोटी बहन अनीशा पादुकोण गोल्फ प्लेयर हैं दीपिका बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की पत्नी हैं रणवीर और दीपिका ने पहली बार फिल्म रामलीला में स्क्रीन शेयर किया था