पहली क्रिसमस पर बेटी दुआ को दीपिका-रणवीर ने दिया ये खास तोहफा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी के साथ पहला क्रिसमस मनाया है क्रिसमस के मौके पर उन्होंने बेटी दुआ को खास तोहफा भी दिया है क्रिसमस को खास बनने के लिए रणवीर और दीपिका ने काफी अरेंजमेंट भी किये थे दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक फोटो शेयर की है दीपिका के इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर होते ही काफी तेजी से वायरल होने लगी इस फ़ोटो में एक क्रिसमस ट्री दिखाया गया है जिसमें दीपिका,रणवीर और बेटी दुआ के नाम से डेकोरेशन की गई है अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस फोटो को शेयर करते हुए एक कैप्शन दिया है कैप्शन में लिखा है ' मेरा दिल भर गया ' साथ ही नजर से बचने वाली इमोजी भी बनाई है अब फैंस को इंतजार है कि कब दीपिका बेटी दुआ का चेहरा रिलीव करती है