देवों के देव महादेव फेम एक्ट्रेस सोनारिका ने हाल ही में शादी कर ली है सोनारिका खुल को हमेशा ग्लो रखने के लिए हर दिन 1 घंटा योगा करती है एक्ट्रेस स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर भी ध्यान देती है जिससे बॅाडी टोन और मसल्स सही रहे इसके लिए एक्ट्रेस पुश अप्स, बैंच प्लैंक करती है एक्ट्रेस कार्डियो एक्सरसाइज रोजाना करती है एक्ट्रेस खुद को पूरी तरह से हाइड्रेट रखने के लिए पूरे दिन पानी और जूस पीती है पानी उनकी स्किन को अच्छा ग्लो देता है सोनारिका दिन की शुरुआत नारियल पानी से करती है सोनारिका की डाइट में उबला चिकन, अंडा, टोफू, दाल शामिल है इसके साथ ही पूरे 8 घंटे की नींद लती है