फैमिली की वजह से करियर किया बर्बाद? अब छलका दर्द!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @imeshadeol

ईशा देओल जल्द फिल्म पर तुमको मेरी कसम में नजर आने वाली हैं

Image Source: @imeshadeol

ईशा देओल इन दिनों तुमको मेरी कसम का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं

Image Source: @imeshadeol

फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बातचीत की है

Image Source: @imeshadeol

उन्होंने बताया कि कई फिल्में थीं जिनके लिए उन्होंने ऑफर मिलने पर मना कर दिया था, और बाद में वे फिल्में सुपरहिट साबित हुईं

Image Source: @imeshadeol

ईशा ने अपनी पुरानी रिजेक्ट की हुई फिल्मों के बारे में कहा कि वह घमंड से नहीं, बल्कि कई कारणों से उन फिल्मों को छोड़ दी थीं

Image Source: @imeshadeol

वह कहती हैं, नहीं, मुझे घमंडी मत मानिए, मैं बहुत साधारण, मासूम और बहुत ही सीधे दिल वाली लड़की थी, मुझे घमंड नहीं था जैसा लोग सोचते हैं

Image Source: @imeshadeol

ईशा ने बताया कि कभी-कभी फिल्मों को रिजेक्ट करने का कारण उनके पास डेट्स की कमी होती थी

Image Source: @imeshadeol

कभी-कभी यह था कि वह खुद को उन रोल्स के लिए सही नहीं समझती थीं

Image Source: @imeshadeol

वह अपने परिवार के मूल्यों को भी बहुत महत्व देती थीं और कुछ ऐसी भूमिकाओं से बचना चाहती थीं जो उन्हें असहज महसूस कराती थीं

Image Source: @imeshadeol