बेटियों को एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहते थे धर्मेंद्र, वेस्टर्न कपड़े पहनने पर भी लगाई थी रोक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @imeshadeol

धर्मेंद्र देओल अपने टाइम के दिग्गज स्टार रहे हैं

Image Source: @aapkadharam

उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने भी बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है

Image Source: @dreamgirlhemamalini

इतने बड़े स्टार होने के बावजूद धर्मेंद्र अपनी बेटियों को इंडस्ट्री में नहीं आने देना चाहते थे

Image Source: @imeshadeol

सिमी ग्रेवाल के शो में हेमा मालिनी ने खुलासा किया था कि धर्मेंद्र काफी स्ट्रिक्ट थे

Image Source: @dreamgirlhemamalini

उन्होंने बेटियों के पैदा होते ही बोल दिया था कि वे फिल्में नहीं करेंगी

Image Source: @imeshadeol

और तो और हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र ने कई तरह के कपड़ों पर भी रोक लगाई थी

Image Source: @imeshadeol

ईशा देओल ने बताया कि पिता धर्मेंद्र उनको सलवार कमीज पहनने को ही कहते थे

Image Source: imeshadeol

धर्मेंद्र बेहद पोसेसिव थे और बेटियों को घर से ज्यादा बाहर नहीं निकलने देते थे

Image Source: @imeshadeol