बॉलीवुड के कई स्टार्स ने कम उम्र में शादी की और फिर सालों बाद दूसरी शादी रचाई

धर्मेंद्र की शादी 1954 में 19 की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी

पहली शादी के 26 साल बाद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी कर ली

कपल की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं

सैफ अली खान ने 1991 में अमृता सिंह से 21 की उम्र में शादी की थी

सैफ और अमृता का शादी के 13 साल बाद 2004 में तलाक हो गया

इसके बाद 2012 में एक्टर ने करीना कपूर संग शादी की

आमिर खान ने 21 साल की उम्र में 1986 में रीना दत्ता संग सात फेरे लिए थे

2002 में रीना-आमिर का तलाक हो गया

तलाक के बाद आमिर ने किरण राव से 2005 में शादी की

इसके बाद एक्टर का किरण से भी 16 साल बाद 2021 में तलाक हो गया