तो क्या धर्मेंद्र को होने लगी थी शबाना आजमी से जलन? अधूरी फिल्म का पूरा किस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

हाल ही में साईं परांजपे ने द कल्चर कैफ बाई एएमवी के साथ बातचीत में एक अधूरी फिल्म के बारे में बात की

Image Source: azmishabana18/instagram

उन्होंने बताया कि उनकी एक फिल्म में धर्मेंद्र का मन शबाना आजमी की वजह से खराब हो गया था

Image Source: imdb

साई परांजपे ने फिल्म बिच्छू बना रहे थे जिसमें धर्मेंद्र और शबाना आजमी थीं

Image Source: imdb

फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र की निराशा बढ़ने लगी

Image Source: imdb

एक सीन में धर्मेंद्र को शबाना से बात करते हुए पीठ दिखानी पड़ी जिसे धर्मेंद्र ने बदलने को कहा

Image Source: imdb

साई ने धर्मेंद्र की बात नहीं मानी और शॉट को वैसे ही रखा

Image Source: imdb

इसे देख धर्मेंद्र को लगा कि शबाना को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है

Image Source: imdb

इसके बाद धर्मेंद्र की फिल्म में दिलचस्पी कम हो गई

Image Source: imdb

जिसके चलते फिल्म को बीच में ही रोक दिया गया था

Image Source: imdb