13 साल से नहीं की फिल्में फिर भी कई टॉप एक्ट्रेसेस से ज्यादा अमीर हैं ये हसीना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @subhamitra03

रिमी सेन ने 2000 के दशक की शुरुआत में ही धूम और गोलमाल जैसी बैक-टू-बैक हिट फिल्में दी थी

Image Source: @subhamitra03

उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया

Image Source: @subhamitra03

हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब वे एक दशक से ज्यादा समय तक बेरोजगार रहीं

Image Source: @subhamitra03

हालांकि काम ना मिलने के बावजूद रिमी की शानो-शौकत में कोई कमी नहीं आई है

Image Source: @subhamitra03

बिना फिल्में किए भी रिमी लग्जरी लाइफ जी रही हैं

Image Source: @subhamitra03

2016 में, रिमी बायोपिक ‘बुधिया सिंह - बॉर्न टू रन’ से प्रोड्यूसर बनीं थी

Image Source: @subhamitra03

इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे

Image Source: @subhamitra03

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिमी अपने प्रोडक्शन हाउस से खूब कमाई करती हैं.

Image Source: @subhamitra03

उनकी अनुमानित नेट वर्थ 80 करोड़ रुपये है

Image Source: @subhamitra03