तुम एक दिन मेरी मां का रोल प्ले करोगी, सलमान खान ने क्यों कही थी एक्ट्रेस से ये बात?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/@diamirzaofficial, IMDb

एक दौर था जब दीया मिर्जा हर नौजवान के दिलों पर राज करती थीं

Image Source: Instagram/@biplab2311.roy

दीया मिर्जा आज भी अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाती रहती हैं

Image Source: Instagram/@diamirzaofficial

लेकिन ऐसा क्या हुआ था कि सलमान ने उन्हें मां जैसा बता दिया था

Image Source: Instagram/@diamirzaofficial

कनेक्ट सिने से बात करते हुए दीया मिर्जा ने इसका खुलासा किया

Image Source: Instagram/@diamirzaofficial

दीया ने इस दौरान सलमान खान से जुड़ा किस्सा बताया है

Image Source: Instagram/@diamirzaofficial

फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे के सेट पर एक फनी सीन शूट हो रहा था

Image Source: IMDb

सलमान दीया से कहते हैं जो उनकी मां का रोल कर रहीं वो कभी उनकी हीरोइन थीं

Image Source: IMDb

दीया ने कहा-मुझे समझ नहीं आया क्या बोलूं क्योंकि वो एक्ट्रेस सलमान की उम्र की थीं

Image Source: Instagram/@diamirzaofficial

फिर सलमान कहते हैं देखती जाओ एक दिन तुम भी मेरी मां का रोल करोगी

Image Source: Instagram/@diamirzaofficial

इसके बाद सलमान ठहाके लगाकर हंसते हैं और वो सिर्फ मजाक कर रहे थे

Image Source: Instagram/@diamirzaofficial

दीया ने बताया कि सलमान अच्छे को-एक्टर हैं जो किसी को छोटा-बड़ा नहीं समझते

Image Source: Instagram/@diamirzaofficial

दीया मिर्या ने फिल्म रहना है तेरे दिल में से बॉलीवुड डेब्यू किया था

Image Source: IMDb

अब दीया ज्यादातर समय अपनी फैमिली के साथ बिताना पसंद करती हैं

Image Source: Instagram/@diamirzaofficial