शूट हो जाने के बावजूद ये फिल्में कभी रिलीज नहीं हो पाईं लिस्ट में पहला नाम है सलमान खान-संजय दत्त की फिल्म दस का सेट पर ही डायरेक्टर की मौत होने से मूवी कभी रिलीज नहीं हो सकी आमिर खान-माधुरी दीक्षित की फिल्म रिश्ता की रिलीज का ऐलान होकर भी देखने को नहीं मिली फिल्म तालिस्मान पैसों के कारण रिलीज नहीं हो पाई थी इसमें महानायक अमिताभ बच्चन का रोल भी था बी आर चोपड़ा ने चाणक्य चंद्रगुप्त फिल्म बनाने की प्लानिंग की दिलीप कुमार स्टारर ये फिल्म भी पैसों के कारण रिलीज नहीं हो सकी फिल्म बॉर्डर के बाद जेपी दत्ता सरहद नाम से मूवी बनाने वाले थे पर फाइनेंशियल क्राइसिस के चलते इसकी शूटिंग को रोकना पड़ गया