दिलजीत दोसांझ की फिल्म चमकीला धमाल कर रही है

इससे एक्टर से जुड़ी कई चर्चाएं चल रही हैं

लोग अक्सर अभिनेता-सिंगर से जुड़ी कई अटकलें लगाते रहते हैं

लोगों का कहना है कि दोसांझ शादीशुदा हैं और एक बेटे के पिता हैं

उनकी शादी संदीप कौर नाम की एक इंडियन-अमेरिकन महिला से हुई है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत की शादी टूट चुकी है

6 साल पहले पति-पत्नी के बीच कड़वाहट आने से दोनों अलग हो गए

फिर बेटे के खातिर शादी चलाने की कोशिशें भी कीं पर बात नहीं बन सकी

2019 में राहें जुदा करके बेटे की कस्टडी दिलजीत की वाइफ को मिली

हालांकि इस बात को अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं मिली है