लाइव शो के दौरान दिलजीत दोसांझ के साथ हुई ये हरकत दिलजीत दोसांझ को आज भला कौन नहीं जानता है दुनियाभर में दिलजीत के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं सिंगर के कॉन्सर्ट-शोज हमेशा हाउसफुल रहते हैं इन दिनों दिलजीत का पेरिस कॉन्सर्ट चल रहा है जहां दिलजीत के गानों पर दुनियाभर के फैंस झूमने पर मजबूर हो गए लेकिन इस दौरान सिंगर के कॉन्सर्ट में मौजूद ऑडियंस में से किसी शख्स ने उनपर फोन फेंक दिया फिर सिंगर ने जो काम किया उनके इस बिहेवियर को देख लोग दिलजीत के दिवाने हो गए दरअसल इस हरकत पर बिना गुस्सा किए सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस रोकी नहीं इसके बाद उन्होंने कहा आपलोग ऐसा काम मत किया करो अपना फोन अपने पास रखो यार मैं आपलोगों से प्यार करता हूं कोई दिक्कत नहीं है फोन फेंकने वाले शख्स को प्यार से समझाने के बाद दिलजीत ने उसे अपनी जैकेट उतारकर गिफ्ट कर दी उनका ऐसा जेस्चर देख लोग दिलजीत के मुरीद हो गए हैं