दिलजीत दोसांझ समेत इन सिंगर्स के नाम साल 2024 में रहे कई विवाद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/@diljitdosanjh, @karanaujla

2024 में कई सिंगर रहे हैं जिनको लेकर कई विवाद सामने आए

Image Source: Instagram/@diljitdosanjh

इसी साल करण औजला लंदन में कॉन्सर्ट कर रहे थे जब किसी ने उनपर जूता फेंक दिया था

Image Source: Instagram/@karanaujla

वहीं जब गुरुग्राम में कॉन्सर्ट कर रहे थे तब सिक्योरिटी की कमी के कारण मारपीट भी हुई

Image Source: Instagram/@karanaujla

दिलजीत दोसांझ के गानों में नशे की बात ज्यादा होती है

Image Source: Instagram/@diljitdosanjh

प्रशासन ने उन्हें सख्त हिदायत दी थी कि वो ऐसा कोई गाना ना गाएं



उन्हें स्टेज पर किसी यंगस्टर को ना बुलाने की भी हिदायत दी गई थी

Image Source: Instagram/@diljitdosanjh

2024 में बादशाह भी विवादों में रहे हैं जिन्हें माफिया मुंडिर का सदस्य बताया गया

Image Source: Instagram/@badshah

बादशाह ने इन बातों से इंकार किया और यही कहा कि कोई उनको बदनाम कर रहा है

Image Source: Instagram/@badshah

वहीं हनी सिंह ने उनका साथ देते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है

Image Source: Instagram/@honeysingh