इस एक्ट्रेस ने अंकल संग कर ली थी शादी? 16 की उम्र में बन गई मां डिंपल कपाड़िया ने 1973 में राजेश खन्ना संग शादी कर ली थी डिंपल और राजेश खन्ना की उम्र में 15 साल का फासला था डिंपल को डेट करने से पहले उनके पति राजेश खन्ना ने अंजू महेंद्रू को डेट किया था एक इंटरव्यू में अंजू ने डिंपल कपाड़िया से पहली मुलाकात के बारे में बताया था अंजू ने कहा था कि पहली मुलाकात में डिंपल ने राजेश खन्ना को अंकल और उन्हें आंटी कहा था अंजू के अनुसार बाद में डिंपल का रवैया बदल गया था एक्ट्रेस ने कहा था कि डिंपल मासूम होने का दिखावा करती थीं और पीठ पीछे उनकी बुराई करती थीं अंजू ने बताया कि राजेश खन्ना ने एक पार्टी रखी थी और सबको बुलाने के लिए कहा था, उन्होंने डिंपल को नहीं बुलाया तो काका गुस्सा हो गए थे काका ने डिंपल को पार्टी में बुलाया और अंजू से कहा कि एक्ट्रेस से माफी मांगे